हर रोज दौड़ता
खुद को झंझोड़ता
खुद को झंझोड़ता
बेड़ियों से बांध कर
बेड़ियों को तोड़ता
बेड़ियों को तोड़ता
खुशियों की चाह में
ग़मों को छोरता
ग़मों को छोरता
गम जो मिल जाए तो
ख़ुशी का दिल तोड़ता
ख़ुशी का दिल तोड़ता
फिर सँभालने दिल को
खुद दिलों को जोड़ता
खुद दिलों को जोड़ता
टूटे ना दिल फिर से
सो दुनिया से मुह मोड़ता
सो दुनिया से मुह मोड़ता
लोगों से मुह मोड़ लूँ
तो ये लोग मुझसे बोलता
तो ये लोग मुझसे बोलता
मेरी हैसियत को दुनिया
अपनी नज़रों से तौलता
अपनी नज़रों से तौलता
इस बात पर मेरा
खून क्यों खौलता
खून क्यों खौलता
अपनी हैसियत पाने को
मै हर रोज दौड़ता
खुद को झंझोड़ता
खुद को झंझोड़ता