है किसी का जन्म दिवस
सारा शहर सजा रखा है
दिल को अपने खिला रखा है
मेलों सा माहौल है
जाने कितने लगे स्टाल है
हर पसंद का टेस्ट है
कोई लेता नहीं आज रेस्ट है
सभी घूम के आयेंगे
बिहार दिवस मनाएंगे
मंत्री जी का भाषण होगा
लेज़र शो प्रदर्शन होगा
राज्य गीत को गायेंगे
बिहार गौरव गान सुनायेंगे
व्यंजन का मेला सा होगा
खाने वालों का रेला सा होगा
एक छोटा नाटक बनायेंगे
उसमें औरत को दिखायेंगे
राजन साजन मिश्र इति
शास्तरीय संगीत सुनायेंगे
मन ना भरे जो सुन्ने से पहले
कत्थक नृत्य तुम देख लेना
आज के दिन तुम मेरे भाई
उदास न होना यही बस
आओ घुम कर आते है
मानते है बिहार दिवस
सोनू निगम का गीत होगा
खूब डांस संगीत होगा
मुशायेरा के प्रतिभागी होंगे
नाशाद औरंगाबादी होंगे
मुशायेरों से दिल जो ना भरे
तो हास्य कवी सम्मलेन की और चलें
हँसते हँसते पेट में बल जो आये
रूककर थोर व्यंजन खाएं
लिट्टी हो चोखा
किसने है तुमको रोका
खूब मजे से खायेंगे
आज बिहार दिवस मनायेगे
:) Badhiya
ReplyDeleteBadhai Apko