मेरे चहेते मित्र

Thursday, November 15, 2012

सामर्थ




मेरे शब्द कही खो  गए  है
शयद जुबां  में हि सो गए है।

ना जाने क्यूं कविता नहीं बनती
मन में क्यूं इच्छा नहीं जगती ।

की लिखू   क्या   आज  मै
बने कोई आवाज लय ।

की कोई कल्पना कर पाता नहीं
नई कोई रचना आता नहीं ।

कविताये  और भी पुराने है मेरे
पर वो भी आधे उकेरे  से है रे ।

मुझे कतई ग्लानि नहीं की
मेरी सामर्थ कम हो गयी ।

या मेरी रचना शक्ति
यद्पी भंग हो गयी ।

परन्तु हैरान अवश्य हूं
स्वयं से कुंठित विवश हूँ ।

की दिया क्यूं ये शक्ति
जब खोनी ही थी ।

इंशान को कवि की
जब ये होनी ही थी ।

फिर भी जोर लगाता हूँ
अपनी कोशिश को आजमाता हूं ।

शायद कुछ बात बने
मेरी सोच हि कविता का रूप ले ।।


2 comments:

  1. सार्थक प्रयास - शुभकामनाएं

    ReplyDelete

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...